कहते हैं कि लाइफ में कुछ चीजें सदाबहार होती हैं

कहते हैं कि लाइफ में कुछ चीजें सदाबहार होती हैं

” कहते हैं कि लाइफ में कुछ चीजें सदाबहार होती हैं “,

©️ Aparna Govil Bhasker

बचपन वाली शैतानियों कि मस्ती कि चमक आखों में जब दिखे तो सदाबहार होती है,

दोस्तों के बेकार सा जोक सुनाने पर भी जब एक मीठी सी हंसी आ जाऐ तो सदाबहार होती है,

भाई बहन की नोक झोंक और दादी की कहानियाँ तो हमेशा ही सदाबहार होती हैं,

चाहे रोटी सूखी हो, पर अगर माँ के हाथ की बनी हो तो सदाबहार होती है,

पहले प्यार की याद आने पर चहरे पर आइ हल्की सी मुस्कराहट सदाबहार होती है,

खुले आसमान में उड़ती चिडियाँ और कभी बादलों का गरज के बरसना भी सदाबहार होता है,

ऋतुओ का बदलना, फूलों का खिलना और मुरझाना भी सदाबहार होता है,

दिन ढलता है तो रात आती है, रात के बाद सुबह का आना भी सदाबहार होता है,

कौन कहता है कि इस रात की सुबह नहीं, यह रात भी निकल जायेगी दोस्तों ….. कयोंकि यही सच है कि कुछ चीजें लाइफ में सदाबहार होती हैं।

©️ Dr. Aparna Govil Bhasker